09/01/2024
बंदर पकड़ने वाली टीम पहुंची कपकोट

बागेश्वर(आरएनएस)। गरुड़ के बाद मथुरा से आई बंदर पकड़ने वाली टीम कपकोट पहुंच गई है। मंगलवार को टीमन ने कपकोट, भराड़ी बाजार, बमसेरा, खाईबगड़, ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र में अभियान चलाया। 11 बजे तक करीब 25 बंदर पकड़ लिए हैं। इन बंदरों को बंध्याकरण के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा। इस मौके पर रेंजर नारायण दत्त पांडे, बन आरक्षी कमल सिंह, वन दरोगा केसर सिंह आदि मौजूद रहे।