बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपी बंद घरों की पहले रेकी करते हैं। इसके बाद नाबालिग को भेजकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदीप कुमार निवासी तेलपुर, मेहूंवाला के घर में आठ अगस्त को चोरी की वारदात हुई। घर का लॉकर तोड़कर चोर सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के बूंदे, दो अंगूठी, नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने निरंजनपुर मंडी के पीछे खाली प्लाट से चोरी के आरोपी महावीर सिंह (42) निवासी माजरा, पटेलनगर, अनुज (24) निवासी माजरा और विपिन (32) निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी गोयल इंजीनियर्स सर्विस सेन्टर, सेवला कलां, पटेलनगर को गिरफ्तार किया। पता लगा कि वह दुपहिया से बंद घरों की रेकी करते हैं। फिर नाबालिग साथी को भेजते हैं। वह चोरी कर सामान ले आता है। नाबालिग को पुलिस किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करेगी। अन्य तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी हुआ सामान बरामद किया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। खुलासे में इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह की अहम भूमिका रही।


शेयर करें