बंद घर से लाखों की नकदी-जेवर चोरी

काशीपुर। डेयरी स्वामी के बंद घर का ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख की नकदी और चार तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। डेयरी स्वामी की सूचना पर आईटीआई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। डेयरी स्वामी इकरार अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी द्रोण विहार ने आईटीआई थाना पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी कि वह तीन दिन पहले सुल्तानपुरपट‌्टी घोसीपुरा में अपने मकान पर गया था। शुक्रवार को जब वह लौटा तो कमरों और अलमारी के ताले टूटे थे। घर का सारा समान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद और चार तोले के सोने के आभूषण गायब थे। इसके अलावा भी चोर घर का काफी सामान अपने साथ ले गए। आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया 112 नंबर पर चोरी की सूचना मिली थी। आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version