डुप्लीकेट कवर छापने पर पेपर मिल के एमडी के खिलाफ केस

काशीपुर(आरएनएस)। एनसीईआरटी की किताबों के डुप्लीकेट कवर छापने के आरोप में सीनियर स्टोर ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने बनवारी पेपर मिल के एमडी के खिलाफ धोखाधड़ी और कापी राइट एक्ट में केस दर्ज किया है। बता दें कि 12 अप्रैल की देर रात दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से आई टीम ने पुलिस की मदद से रामनगर रोड स्थित बनवारी पेपर मिल में छापा मारा। टीम ने पेपर मिल से अनाधिकृत रूप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर डुप्लीकेट पेपर कवर तैयार होते पाए। टीम ने मौके से कुल 256 कुंतल किताबों के डुप्लीकेट कवर और होलोग्राम बनाने वाली मशीन को सीज किया। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि एनसीईआरटी के सीनियर स्टोर ऑफिसर आर सेलवराज की तहरीर पर बनवारी पेपर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर जसवीर सिंह गौराया के खिलाफ धारा 420, 120बी व 63/65 कॉपी राइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version