फर्जी आय प्रमाण पत्रों की जांच शुरू

रुद्रपुर। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों द्वारा फर्जी आय-प्रमाण पत्र बनाकर प्रवेश फार्म भराने का धंधा नगर में काफी जोरों पर चल रहा है। अब खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कई आय प्रमाणों की जांच करवाये जाने के सम्बंध में तहसीलदार को एक पत्र भी लिखा गया है इसमें कई आय-प्रमाण पत्र की प्रतियां भी संलग्न की गयी है।
उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने तहसीलदार को भेजे गये पत्र में कहा गया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के आदेश के क्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए अभिभावकों द्वारा आवेदन फार्म में लगाए गए आय प्रमाण पत्रों (पता एवं मासिक आय) की जांच की जानी है। पत्र में कहा गया कि आय प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न कर जांच के दी गई हैं। इसका सत्यापन कर सत्यापन की आख्या (पता एवं मासिक आय सहित) कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी में 19 मई तक भेज दें। साथ ही फर्जी पाए गए प्रमाण पत्रों के अभिभावकों पर अपने स्तर से कार्रवाई के संबंध में भी पत्र में लिखा गया है। उधर, जब इस संबंध में तहसीलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं भेजी है। इसकी जांच के लिए पटवारी एवं कानूनगो को संलग्न पत्रावली दी गयी है लेकिन अभी उनके द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं दी गयी है।


Exit mobile version