03/01/2023
बाणाधार में धर्मशाला बनाने की मांग

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत बाणाधार गांव मे काली माता मंदिर परिसर मे सराय धर्मशाला निर्माण के लिए ग्रामीणों ने पर्यटन धर्मस्व मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बाणाधार के ग्रामीणों मंत्री को प्रेषित ज्ञापन मे लिखा कि बाणाधार गांव मे प्राचीन समय से काली माता का मन्दिर स्थापित है। जहां दूर दराज के गांव के अलावा उत्तरकाशी हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं जिन्हें रात्रि विश्राम की परेशानी झेलनी पड़ती है। इन दिनों बाणाधार गांव मे शिरगूल महाराज की पालकी प्रवास पूजन के लिए विराजमान है। जिस कारण श्रद्धालुओं का अधिक आना जाना है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों मे भण्डारी बलबीर राणा, भण्डारी लछराम, चतर सिंह, श्यामपुर, कुवर सिंह, कृपाल सिंह, हरदास, भोपाल सिंह, भादर सिंह, सरदार सिंह अजबसिंह आदि शामिल रहे।