भाजपा नेत्री ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया बेटी का जन्मदिन
पिथौरागढ़। वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पंत की पत्नी गीता पंत ने अपनी बेटी का जन्मदिन पुर्नवास केंद्र में मनाया। उन्होंने पुर्नवास केंद्र के जरूरतमंद बच्चों के साथ बेटी के जन्मदिन की खुशियां बांटीं। उन्होंने कहा बेटी का जन्मदिन इससे अधिक यादगार नहीं हो सकता। सोमवार को भाजपा नेत्री गीता पंत अपनी बेटी डॉ. स्वाति पंत के साथ उनका जन्मदिन मनाने जाखनी स्थित उज्जवला पुर्नवास केंद्र पहुंची। उन्होंने जरूरतंद बच्चों को उपहार भेंट किए। कहा उनके लिए यह गौरव का पल है कि वे बेटी के जन्मदिन की खुशियां जरूतमंद बच्चों के साथ साझा कर रही हैं। कहा हर जरूरतंद की मदद करना उनका प्रयास रहेगा। डॉ. स्वाति ने कहा उनके लिए यह दिन यादगार रहेगा। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। इस मौके पर निर्मला पांडे, संस्था के सचिव सुरेंद्र आर्या, बबिता मेहता, लक्ष्मी मेहता, हेमा कापड़ी, अनीशा सहित कई लोग शामिल रहे।