बकरे खरीदने आए उत्तरकाशी के व्यक्ति को लूटा

देहरादून(आरएनएस)।  दून में बकरे खरीदने पहुंचे व्यक्ति को लूट लिया गया। बदमाश बड़कोट जिला उत्तरकाशी के व्यक्ति से 45 हजार रुपये नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों ने आईएसबीटी के पास बकरा मंडी का पता पूछा था। भगवान सिंह रावत निवासी कंसेरु, बड़कोट जिला उत्तराकाशी केदारनाथ धाम में खच्चर चलाने का काम करते हैं। हाल में यात्रा से उन्होंने कुछ रुपये इकट्ठे किए। इनमें 45 हजार रुपये लेकर वह बीते मंगलवार को दून पहुंचे। यहां दोपहर करीब डेढ़ आईएसबीटी के पास उन्होंने स्कूटर सवार दो युवकों से बकरा मंडी का पता पूछा। उन्होंने झांसा दिया कि वह भी बकरे पालते हैं। पीड़ित को अपने स्कूटर पर बैठाया और अपने घर ले जाने के झांसे में शकुंतला एंक्लेव स्थित खाली मकान के कमरे में लेकर गए। आरोप है कि वहां पीड़ित को बंधक बनाया और मापीट की। पीड़ित से 45 हजार रुपये नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के बारे में साक्ष्य पुलिस ने जुटा लिए हैं।


Exit mobile version