दून अस्पताल में अब 354 रुपये में होगा अल्ट्रासाउंड
देहरादून। दून मेडिकल कालेज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर अब स्क्रोटम, थायराइड व सॉफ्ट टिशू अल्ट्रासाउंड भी होने लगे हैं। ज्यादा वक्त लगने के कारण अभी तक ये अल्ट्रासाउंड अस्पताल में नहीं होते थे। पीपीपी मोड पर व्यवस्था होने से रेडियोलॉजिस्ट डा. एसपी कुडियाल ने इस सुविधा को शुरू कर दिया है। तकनीशियन जसलीन कौर और रितिका भंडारी उनके सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। बाहर निजी सेंटर पर ये अल्ट्रासाउंड दो से ढाई हजार रुपए तक में होता है। दून में यह 354 रुपये में हो जाएगा। उधर, अब अल्ट्रासाउंड के लिए ओपीडी में वेटिंग भी खत्म हो गई है। रोजाना 50 से 60 अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। अस्पताल में पीपीपी मोड के अलावा दो ही रेडियोलाजिस्ट तैनात हैं। इनमें डा. सुबोध नौटियाल गर्भवती के अल्ट्रासाउंड करते हैं। जबकि डा. अवंतिका रमोला के पास आइपीडी की जिम्मा है। कालेज स्तर पर कई बार इंटरव्यू के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिलने पर पीपीपी मोड पर व्यवस्था की है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। एजेंसी को ओपीडी में रेडियोलाजिस्ट की संख्या बढ़ाने और रात में भी भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने को निर्देशित किया है।
गर्भवती महिलाओं को राहत
गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड शुक्रवार से शुरू हो गए। डा. सुबोध नौटियाल के छुट्टी जाने से यहां अल्ट्रासाउंड ठप हो गए थे। एमएस और डीएमएस समेत किसी ने न व्यवस्था की और न प्राचार्य को बताया। मीडिया में बात आने पर प्राचार्य ने इस पर नाराजगी जताई और कड़ी हिदायत दी। शुक्रवार को डा. अवंतिका रमोला ने 17 अल्ट्रासाउंड किए। प्राचार्य ने डा. नौटियाल के लौटने तक उन्हें व्यवस्था देखने को कहा है।