Site icon RNS INDIA NEWS

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक बेरोजगार संघ का धरना रहा जारी

देहरादून। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक बेरोजगार संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरना आयुर्वेद निदेशालय डांडा लखौंड में चल में चल रहा है। धरना स्थल पर हुई पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में आयुर्वेद निदेशालय के अधिकारियों ने अपने करीबियों को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के 13 पदों पर नियुक्ति दी है। लेकिन गरीब बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के 34 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शासन में विचाराधीन है, जिसका बेरोजगार विरोध कर रहे हैं, उनकी मांग है कि 34 की बजाय 300 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष नीतू बडोनी, उपाध्यक्ष अंबिका नेगी, महासचिव संदीप महर, विवेक बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version