बहन की मौत से व्यथित भाई ने गंगा में छलांग लगाकर जान दी  

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में मौत को गले लगाने वाली विवाहिता की अर्थी भी नहीं उठी थी कि, बहन की मौत से व्यथित भाई ने भी गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी। भाई-बहन की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। शनिवार को दोनों के शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई एक साथ होती रही।
शुक्रवार को हिलबाईपास मार्ग खड़खड़ी में रह रही विवाहिता श्रुति गुप्ता ने फांसी के फंदे से लटकरकर जान दे दी थी। उसका शव घर में ही दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला था। इससे परिजनों में कोहराम मच गया था। शनिवार को परिवार में उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया जब श्रुति के भाई मोनू उर्फ चरसी 35 वर्ष ने गंगा में कूद मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव हरकी पैड़ी से सटे कांगड़ा घाट पर तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को निकालकर परिजन को सूचना दी। परिजन इधर जिला अस्पताल में बेटी के शव के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भाई के भी आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार को बहन की मौत से दुखी भाई पड़ोसियों से जिक्र कर रहा था कि अब उसे राखी कौन बांधेगा…, उसकी बहन ही उसकी दुनिया थी। मोनू के घुमंतू प्रवृति का होने से परिजनों ने उसके घर न आने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई ने बताया कि दोनों भाई बहन के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतकों के घर में अकेली मां है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version