गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी का चालान

रुड़की(आरएनएस)।  कस्बे में खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 32 गैस सिलेंडर बरामद किए थे। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। शुक्रवार को खाद्य पूर्ति विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कस्बे के मोहल्ला बाहर किला में एक गोदाम में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग की जा रही है। सूचना मिलने पर खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मदन सिंह रावत के नेतृत्व में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए गोदाम से 12 घरेलू गैस सिलेंडर, 18 कामर्शियल सिलेंडर, 2 पेट्रोमैक्स (मानक श्रेणी पांच किलोग्राम), 08 रिफलर यंत्र, 01 तराजू बरामद किए गए थे। आरोपी के कब्जे से 32 सिलेंडर जप्त किए गए थे। गैस रिफलिंग में लिप्त आरोपी शमीम अहमद को हिरासत में लिया गया था। पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर नामजद आरोपी शमीम अहमद निवासी मोहल्ला बाहर मिला के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।


Exit mobile version