Site icon RNS INDIA NEWS

बाघिन और मृत व्यक्ति के सैंपल मिलान को लैब भेजे

रुद्रपुर(आरएनएस)।  आतंक का पर्याय बन चुकी बाघिन का डीएनए सैंपल जांच के लिए वन विभाग ने लैब भेज दिया है। पकड़ी गई बाघिन के शरीर और मृत लोगों के शरीर के सैंपल के मिलान के बाद स्पष्ट होगा की यह वही बाघिन है जो बार-बार हमले कर लोगों को शिकार बना रही है या कोई दूसरी है। चकरपुर के जंगल से ट्रेंकुलाइज की गई बाघिन के बाल और मृतक के शव से मिले बाघिन के बाल और ब्लड का सैंपल बरेली और हैदराबाद लैब सीसीएमबी तेलंगाना डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। बाघिन ने अब तक 21 मई, 2023 मई और हाल ही में 19 जून को तीन लोगों को अपना शिकार बनाया था। तीनों ही मामलों में मृत लोग आरक्षित वन क्षेत्र में प्रवेश कर अंदर गए थे। लोगों में बाघ के हमले से ग्रामीणों की मौत से दहशत का माहौल था। पिंजरे लगाने के बाद भी बाघ उसमें नहीं आया। इसके बाद उच्च स्तर से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का निर्णय लिया गया। बाघ पर नजर रखने के लिए 25 कैमरे, ड्रोन और पांच टीम लगाई गईं। ट्रेकुलाइज करने के बाद पता चला की यह बाघिन है। अब मृत व्यक्ति के शरीर में मिले बाघिन के बाल और सेलाइवा सैंपल और ट्रेंकुलाइज की गई बाघिन के ब्लड और बाल के सैंपल भेजे गए हैं।


शेयर करें
Exit mobile version