निर्मलनगर में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम ने किया निरीक्षण

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शक्तिफार्म के ग्राम निर्मलनगर में अवैध खनन की शिकायत के बाद एसडीएम रविंद्र कुमार जुवॉठा ने मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने रिवर ट्रेनिंग के तहत सूखी नदी में हो रहे खनन को भी अनियोजित बताते हुए रोकने व जांच की मांग की। एसडीएम ने रिवर ट्रेनिंग के कार्य को भी रोकने व जांच के निर्देश दिये।शक्तिफार्म के निर्मलनगर में लम्बे समय से अवैध खनन की शिकायत ग्रामीण कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि खनन माफिया तटबंधों के किनारे से लेकर नदी के किनारे तक खोद रहे हैं। रात-दिन खनन से गांव को बाढ़ का खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने नदी में भी अनियोजित खनन का आरोप लगाया। बुधवार को ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को भी समस्या से अवगत कराया था। गुरुवार को एसडीएम निर्मलनगर गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष गांव के आसपास अवैध खनन की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि नदी में रिवर ट्रेनिंग के तहत हो रहा खनन भी अनियोजित है। मानकों के विपरीत नदी को खोदा जा रहा है। इससे गांव में बाढ़ का खतरा हो सकता है। एसडीएम ने रिवर ट्रेनिंग का काम रोकने के निर्देश दिये।


Exit mobile version