उत्तरायणी मेले के पोस्टर का विमोचन

बागेश्वर(आरएनएस)।  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को जिला सभागार में उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचन एवं टीजर का शुभारंभ किया। उसके बाद प्रेस से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को तहसील परिसर से झांकी के साथ होगा। झांकी में विभिन्न स्कूलों के अलावा पारम्परिक पोशाक में सांस्कृतिक दल शामिल होंगे। झांकी में आर्मी बैंड भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके बाद मुख्य मंच नुमाईश खेत में मेले का शुभारंभ समारोह होगा। मेले अवधि में स्कूली बच्चे, स्थानीय कलाकार प्रतिभाग करेंगे व स्टार नाइट भी होगी। मेले को भव्य आयोजन के साथ ही आकर्षक बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। इसके अलावा खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेले में बैटमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबाल, दंगल एवं रैम्प शो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। रैंम्प शो कार्यक्रम में कुमाऊनी, गढ़वाली जौनसार की पारम्परिक परिधानों के साथ ही स्थानीय पारम्परिक परिधानों का भी रैम्प शो कार्यक्रम होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,हयात सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!