05/12/2022
बागेश्वर से रानीखेत बच्चों को भ्रमण पर ले गया ड्राइवर शराब के नशे में चला रहा था गाड़ी, गिरफ्तार; वाहन सीज
अल्मोड़ा/रानीखेत। 04 दिसम्बर, रविवार को रानीखेत पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोन ने पुलिस बल के साथ वाहन संख्या UK04PA – 0775 टेंपो ट्रैवलर बस को चैक किया तो, वाहन चालक राजेंद्र सिंह खेतवाल निवासी करुली जिला बागेश्वर वाहन को नशे शराब में, बिना डीएल और वाहन में 19 सवारी (वाहन में 18 स्कूली बच्चे व एक वयस्क व्यक्ति) बैठाकर चला रहा था। वाहन का परमिट 15 सवारी का है वाहन चालक का मौके से ही मेडिकल कराया गया जिसमें चालक द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। बस में बैठे स्कूल के बच्चे जो बागेश्वर से अपने टीचर के साथ रानीखेत भ्रमण में आए थे, उनको अन्य वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य को भेजा गया।