विद्युत विभाग को जनता को करना चाहिए जागरूक
अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने कहा कि चमोली घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग को अल्मोड़ा जनपद में भी करन्ट से सुरक्षा के प्रति सतर्क करना चाहिए, नगर में भी कई बार बन्दर विद्युत पोलों पर झूलते रहते हैं, शॉर्ट सर्किट से बिजली के खम्भों में भी करेन्ट दौड़ने का खतरा बना रहता है, ऐसे में विद्युत विभाग को जागरूकता फैलानी चाहिये, और विद्युत पोलों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए, कि लोग विद्युत पोलों के पास ना जाये। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे की विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री कन्हैया जी मिश्रा से फोन पर बात हुई, उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान समय समय पर चलाये जाते हैं, इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाती है साथ ही यह भी कहा शीघ्र ही विभाग विद्युत पोलों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाएगा उन्होंने सभी अल्मोड़ा वासियों से अपील की, कि वो छोटे बच्चों को अकेला न छोड़े और इनको छुने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अपनी बच्चों को व आस-पास लोगों को जागरुक करें। विद्युत विभाग की किसी भी समस्या के लिए 9456593530 पर कॉल करें।