बगैर अनुमति के पेंशन की राशि काटी तो जाएंगे न्यायालय की शरण में

बागेश्वर। बागेश्वर में राजकीय पेंशनर्स मंच की यहां आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदिक बगैर पेंशनर्स की अनुमति के उनकी राशि काटी गई तो मंच इसके खिलाफ न्यायालय की शरण लेगा। इसमें किसी तरह की जोर-जबरदस्ती सहन नहीं होगी। प्रकटेश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में उनकी पेंशन से राशि काटी गई है। अब बगैर उनके अनुमति के राशि काटी गई तो विरोध किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि विभिन्न संगठनों को एक मंच में लाकर संयुक्त मंच का गठन किया जाएगा। इसके बाद मंच के माध्मय से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बागेश्वर ब्लॉक के लिए पूर्व प्रधानाचार्य किशन राम अध्यक्ष गोपाल राम उपाध्यक्ष व चरण सिंह बघरी को मंत्री बनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केशवानंद जोशी, मंत्री नारायण सिंह गड़िया, चंद्र दत्त जोशी, बहादुर सिंह परिहार, भरावनी राम आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!