बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में जेसीबी दुर्घटना में एक की मौत

चमोली(आरएनएस)।  थाना प्रभारी गोविन्दघाट लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े बारह बजे के करीब हुई। जेसीबी बदरीनाथ क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रही एक कंपनी की भारी मशीनों से लदे वाहनों को पार करवा रही थी। विष्णुप्रयाग से 500 मीटर पहले पैंका पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर उफनती अलकनन्दा नदी में समा गई। दुर्घटना की सूचना पर गोविन्दघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी में चालक 30 वर्षीय विपिन भट्ट पुत्र राधाकृष्ण भट्ट निवासी पोखरी बंगथल, चमोली और 26 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम नारंगी, नन्दानगर घाट जिला चमोली सवार थे।


Exit mobile version