बदरीनाथ हाईवे बार-बार बाधित होने से कारोबारी परेशान

चमोली(आरएनएस)।  बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग में 8 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। मलबा आने के कारण नन्दप्रयाग बाजार से आगे सुबह 5 बजे पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण दो स्थानों पर अवरुद्ध रहा। सड़क पूरी तरह दलदल में बदल गई है। वाहनों का दलदल से निकलना मुश्किल हो रहा है। भारी मशक्कत के बाद मशीनों से हाइवे को दोपहर 1 बजे तक सुचारू काया गया। बदरीनाथ हाइवे चमोली कस्बे के निकट बाजपुर मे भी मलबा बोल्डर आने से हाईवे 5 घंटे अवरुद्ध रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे बुधवार अपराह्न बाद सामान्य तौर पर यातायात के लिए सुचारू किया गया। बदरीनाथ हाइवे चमोली जिले में इस बार बरसात में फिर मुसीबत की सड़क साबित हो रही है।