बैक डेट पर जारी शासनादेशों की चुनाव आयोग से होगी शिकायत: गोदियाल

श्रीनगर गढ़वाल।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट से शासनादेश जारी करने और भ्रष्टचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बाद बैक डेट से जारी शासनादेशों की चुनाव आयोग से कांग्रेस विधिवत शिकायत दर्ज करेगी। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के संविदा और दैनिक कर्मियों को ठेके पर दिए जाने पर कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।
सोमवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मेडिकल कॉलेज के संविदा और दैनिक कर्मियों को ठेके पर रखने के शासनादेश को वापस लिया जाएगा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर कर्मचारियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि डा. धन सिंह रावत ने नगर पालिका में मिली हार का बदला कर्मचारियों से लिया है। आरोप लगाया कि आचार संहिता लगने के बाद भी सहकारिता मंत्री के चहेतों को नौकरी पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी के कांग्रेस में शामिल होने पर सरकार की ओर से सजा के तहत हटाया गया है। कहा जांच में जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप भी झूठे साबित हुए है। अब कोर्ट से भी उन्हें जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि 16 जनवरी के बाद भी रैली आदि के आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहा तो चुनाव आयोग के नियमों का पालन कर इलेक्ट्रानिक माध्यमों से प्रचार किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, पीसीसी वीरेंद्र सिंह नेगी, लाल सिंह नेगी, जगदीश भट्ट, अंकित रावत, महेंद्र सिंह रावत सुमन, राजेंद्र सिंह रावत, भगत डागर आदि मौजूद रहे।