बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताया

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जखोली ब्लॉक में पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज पौंठी सिलगढ़ में तीन दिवसीय तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा रुद्रप्रयाग की ओर से किया गया। कार्यशाला में केदारा इनोवेशन संस्था के सहयोग से बच्चों ने केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिरों के मॉडल बनाने के साथ ही पेन स्टैंड, कार हैंगिंग और अन्य कई प्रकार के सजावटी सामान बनाने के गूर सीखे। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में पी एम श्री राआइंका पौंठी, राउप्रावि पौंठी व राप्रावि चौंरा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम में सहायक निदेशक वित्त मंत्रालय भारत सरकार से डा.हरीश द्वारा ऑनलाइन संदेश के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु बधाई देते हुए भावी जीवन में इस कौशल का उपयोग कर अपने जीवन में उद्यमिता के रूप में अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर डायट रतूड़ा से डॉ. विनोद कुमार यादव, विजय चौधरी, केदारा इनोवेशन संस्था से भास्कर पुरोहित, करिश्मा, अनीषा, राआइंका पौंठी से प्रधानाचार्य पंकज भट्ट, दीपेन्द्र नेगी, प्रह्लाद सिंह राणा, उत्तम राणा सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपेन्द्र सिंह नेगी ने किया है।


error: Share this page as it is...!!!!