बाबू हत्याकांड में दस हजार इनामी सहित दो गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने बाबू हत्याकांड के दस हजार के एक और इनामी के साथ उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रेम राजपुर गांव के पास 24 जून को सुनहरा निवासी कुणाल उर्फ बाबू मिलिट्री की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आठ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सोमवार देररात बाबू हत्याकांड के दस हजार के एक और फरार आरोपी अंकुर गुर्जर निवासी खिड़नी थाना मंडावली जनपद बिजनौर हाल निवासी प्रेम नगर, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक चाकू बरामद किया। उससे पूछताछ के आधार पर हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी विशांत कुमार निवासी सलेमपुर राजपूतान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू हत्याकांड के 13 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


Exit mobile version