अवैध खनन कर रहे बुग्गी मालिकों पर कानूनी कार्यवाही

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त बुग्गी चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ उपजिलाधिकारी को पत्र भेजा है। सभी बुग्गी चालक श्यामपुर, सज्जनपुर के निवासी है। जिसमे धर्मेंद्र पुत्र मनवीर, शक्ति सिंह पुत्र धन सिंह, अरमान पुत्र कामिल, फैजान पुत्र शाहिद, छतरपाल पुत्र स्वर्गीय मांगेराम, समसुद्दीन पुत्र करीमुद्दीन, छोटू पुत्र रामपाल, इरफान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सज्जनपुर हरिद्वार शामिल है। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया अवैध खनन करते पकड़े गए सभी नौ बुग्गी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।


Exit mobile version