नाबालिग की आत्महत्या मामले में मां-पिता गिरफ्तार
हरिद्वार। अपहरण के बाद बरामद की गई नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि माता-पिता समेत अन्य परिवार के लोगों की प्रताडऩा के बाद नाबालिग ने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जहर मिलने के बात सामने आने के बाद पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार किया है। अन्य परिवार वालों की संलिप्ता की भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2019 जनवरी में ज्वालापुर निवासी नाबालिग को सहारनपुर निवासी अबरार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश गौड़ ने परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हरीश गौड़ का आरोप था कि नाबालिग को उनके पिता गुलजार पुत्र बुंदु, माता वरीना पत्नी गुलजार और परिवार के अन्य लोग निवासीगण हज्जाबान, ज्वालापुर ने प्रताडि़त किया। इस कारण नाबालिग नेड्ड आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने पिता गुलजार और माता वरीना को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दंपति को जेल भेजा जा रहा है। मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों की संलिप्ता की जांच की जा रही है।