01/07/2022
बाबू हत्याकांड के फरार आरोपियों के वारंट जारी
रुड़की। क्षेत्र के गांव प्रेम राजपुर के मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में फरार तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। हत्या युवकों के दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश में हुई थी। बीती 24 जून को प्रेम राजपुर गांव के समीप सुनहरा रुड़की निवासी कुणाल ऊर्फ बाबू मिलिट्री की हत्या कर दी गई थी। चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कुल आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्याकांड के फरार आरोपियों में शुभम राणा, बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहल्की दयालपुर तथा सचिन कश्यप निवासी शाहपुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू हत्याकांड के तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।