बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
अल्मोड़ा। बाल दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा सिमकनी मैदान में आयोजित बाल मेले का शुभारम्भ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी नन्हें बच्चों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस बाल मेले में ऑगनबाड़ी, ग्रामसभा, शिशु सदन के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान के बच्चे हमारे देश का भविष्य है हमें इनके भविष्य को संवारने के लिए हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व पौष्टिक आहार को लेकर विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने विभाग द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है उनका लाभ लेने की अपील उपस्थित महिलाओं से की। उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से विभाग की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुँचाया है। बाल मेले के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिनमें बेबी शो, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, डांस, चित्रकला प्रतियोगिता सम्मलित हैं। इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मंत्री द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट की भी वितरित की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीताम्बर प्रसाद, जिला मंत्री भाजपा विनीत बिष्ट, धर्मवीर आर्या, दीपक पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रक्षिता ने किया।