बाघ प्रभावित डल्ला गांव पहुंचे सांसद तीरथ

पौड़ी।  सांसद गढ़वाल एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को बाघ प्रभावित गांव डल्ला का दौरा किया और प्रभावित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। सांसद गढ़वाल ने डल्ला पहुंचकर वन विभाग के अफसरों से भी बातचीत की। बताया गया कि सुबह भी बाघ यहां दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि जब यहां बिजली चली जाती है तब रोशनी को लेकर परेशनी होती है। जिस पर सांसद ने डीएम पौड़ी को आस-पास के कम से कम 8 से लेकर 10 गांवों में सोलर लाइट लगाने को कहा। ग्रामीणों ने यहां सड़क बनाने की मांग भी रखी। जिस पर डीएम को इस बाबत कदम उठाने के लिए कहा गया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि डल्ला में प्रभावित परिवार से मुलाकात की गई। बताया कि यहां फॉरेस्ट के साथ ही पीआडी और होमागार्ड भी तैनात है। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाएं गए है। फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने के प्रयास कर रहे हैं। यहां गांव के घर भी दूर-दूर बने हैं। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि यह पहली घटना है जबकि बाघ ने हमला कर जान ली हो। रिखणीखाल के डल्ला के बाद बाघ ने नैनीडांडा के भैडगांव में हमला किया था। जिसके कारण इस समूचे क्षेत्र में बाघ की दहशत बनी है। ग्रामीण चाहते है कि जल्द ही बाघ पकड़ लिया जाए। सांसद ने फॉरेस्ट अफसरों से भी आवश्यक जानकारी जुटाई और पूरी सकतर्कता बरतने को कहा। सांसद ने कहा कि यहां पूरा स्टाफ तैनात है सुरक्षा को लेकर सभी कदम उठाएं गए है। इस मौके पर जंगह बहादुर, उमेश त्रिपाठी, गोविंद सिंह, यतेंद्र नवानी सहित सांसद के निजी सचिव विजय सती भी मौजूद रहे।