आवारा कुत्तों को लेकर भिड़े दो पक्ष

रुड़की।  गली के कुत्तों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने रॉड से हमला कर महिला का सर फोड़ दिया। वहीं मामले को लेकर क्षेत्र के कई लोग कोतवाली पहुंचे। एक पक्ष के समर्थन में आए कांग्रेसी नेता भी दरोगा से उलझ पड़े। दरोगा ने कांग्रेसी नेता को जमकर फटकार लगाई। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर नगर गली नं. 22 निवासी सीमा कोठारी पत्नी महिपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी ने घर के सामने गाली गलौच की। जब उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा गया तो पड़ोसी ने कहा कि वह लोग कॉलोनी वालों के साथ मिलकर उनके पाले जाने वाले आवारा कुत्तों का विरोध करते हो। पड़ोसियों ने उनके ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। कॉलोनी में हुए झगड़े को लेकर कॉलोनीवासी और घायल महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया की तहरीर पर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version