अवैध तरीके से किए जा रहे भवन निर्माण रोके

चम्पावत। बनबसा में नाप भूमि पर विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना नक्शा स्वीकृत कराए और राज्य सरकार की भूमि पर अवैध भवन के निर्माण में प्रशासन ने रोक लगा दी है। साथ ही अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे भवनों को न रोकने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार को नायब तहसीलदार पिंकी आर्य के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बनबसा में हो रही राज्य सरकार की भूमि पर अवैध निर्माण के कार्य को रोक दिया है। मुख्य क्षेत्र बनबसा और ग्रामीण क्षेत्र पचपकरिया और बमनपुरी में कुल आठ लोगों की ओर से राज्य सरकार की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। वहीं इनमें से कुछ लोग विकास प्राधिकरण की अनुमति और स्वीकृति बगैर भवन निर्माण करा रहे हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि पूर्व में प्रशासन की ओर से बनबसा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान कई लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करते हुए पाया गया जिस पर कार्रवाई अमल में लाई गई।


शेयर करें