अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की जांच की मांग उठाई

श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा नेताओं ने श्रीनगर शहर में अवैध रूप से मांस की दुकान खुलवाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि मामला दो दिन पूर्व उठने के बाद भी अभी तक प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है, किंतु अवैध रूप से खुली मांस की दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मठ-मंदिरों एवं राजमार्ग पर खुली अवैध दुकानों को जल्द हटवाने की मांग की है।
भाजपा जिला मंत्री जितेन्द्र रावत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनु मोर्चा कुशलानाथ ने कहा कि नगर निगम की ओर से 26 मांस की दुकानों के अवैध रूप से खुले होने की जानकारी दी गई, किंतु इसके बाद भी अवैध रूप से खुली दुकानों के खिलाफ प्रशासन के साथ ही खाद्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से श्रीनगर शहर में दुकानें खुलवाने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि मांस की अवैध दुकान संचालित करने वालों की भौतिक सत्यापन होना चाहिए। कहा कि जो लोग अवैध रूप से मांस की दुकान खुलवा सकते है वह शहर में कुछ भी अनैतिक कार्य कर सकते है। इसके लिए प्रशासन को जल्द एक्शन लेना चाहिए। कुशलानाथ ने कहा कि जब शहर में एक सब्जी मंडी स्थापित है, तो पूरे शहर में ठेली-फड़ खुले है, इसकी भी जांच पड़ताल होनी चाहिए, जिनके द्वारा इतने लोगों को हर बाजार में ठेली लगाने की इजाजत दी है। कहा कि यदि जल्द उक्त मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।


शेयर करें