अवैध खनन का खुला खेल, रात में जेसीबी और दिन में भैंसा बुग्गियों से खनन

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव व बाण गंगा में अवैध खनन जोरों पर है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासन खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी व दिन में भैंसा बुग्गियों से खनन सामग्री स्टोन क्रशरों तक पहुंचा रहे हैं। पथरी के गांव कटारपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, शाहपुर, धारीवाला, भोगपुर, बाड़ीटिप से लेकर सुल्तानपुर लक्सर सहित कई जगह अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है। खनन माफिया ने बाण गंगा के साथ किसानों के खेतों को भी निशाना बनाया हुआ है। क्रेशर स्वामियों व खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि रात भर जेसीबी व दिन में भैसा बुग्गियों से खनन सामग्री ठिकाने लगाई जा रही है। किसान रोशन, रघुवीर सिंह, गुरुदेव सिंह, शमशाद, यूसुफ, शैलेन्द्र पाल, नीरज, कुलवीर सिंह, पवन सैनी ने उपजिलाधिकारी से क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने की मांग की है।
चौकी फेरुपुर प्रभारी चरण सिंह का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। भैसा बुग्गियों से किए जा रहे खनन को कई बार रोका भी गया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अवैध खनन रोकने को टीम गठित की गई है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version