30/07/2023
अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। श्रीनगर पुलिस के मुताबिक 29 जुलाई सायं को श्रीकोट में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग के दौरान मंदीप सिंह को 15 बोतल व मंगल सिंह को 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कहा दोनों आरोपियों के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, उपनिरीक्षक अजय कुमार, मु. आरक्षी हर्षवर्धन, दीपक मेवाड़, संजय कुमार व प्रदीप नौटियाल शामिल रहे।