17/08/2024
ऑटो चालक को रोककर बुरी तरह पीटा, गंभीर घायल

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में ऑटो चालक की पिटाई कर पसली तोड़ दी। पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक, लेबर कॉलोनी निवासी ऑटो चालक अशोक ने तहरीर देकर बताया कि वह ज्वालापुर से ऑटो लेकर अपने घर लौट रहा था। कॉलोनी में पहुंचने पर राहुल और उसके चाचा सोनू निवासी लेबर कॉलोनी ने उसे रोक लिया। गाली-गलौज कर उससे मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह उसकी पिटाई करने से पसली की हड्डी टूट गई। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जिला अस्पताल ले जाने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।