
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 34वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक शनिवार को नगर के एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैंक अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट महेश चन्द्र जोशी ने निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रबंध निदेशक पी.सी. तिवारी ने बैंक की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023-24 में बैंक का कुल व्यवसाय 5147.53 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 5736.58 करोड़ रुपये हो गया। निक्षेप व्यवसाय में 261.65 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई और वर्षांत पर यह 3672.89 करोड़ रुपये रहा। ऋण और अग्रिमों में 327.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे कुल ऋण व्यवसाय 2063.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। 31 मार्च 2025 तक 1599.78 करोड़ रुपये भारतीय रिजर्व बैंक के पास सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किए गए हैं और बैंक की निजी पूंजी 697.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बैंक ने अपनी कुल ऋण राशि का लगभग 78.11 प्रतिशत प्राथमिकता क्षेत्र को वितरित कर राज्य और देश की प्रगति में योगदान दिया है। वर्तमान में बैंक की 62 शाखाएँ कार्यरत हैं। हाल ही में खैरना (गरमपानी) और तल्ली बमौरी हल्द्वानी में शाखाएँ खोली गई हैं। जल्द ही धारचूला, थल और भराड़ी में नई शाखाएँ खोली जाएंगी, जिसके बाद शाखाओं की संख्या 65 हो जाएगी। बैंक ने वर्ष 2025 तक अपना व्यवसाय 6000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 68.13 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया और अंशधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया। इस अवधि में बैंक ने 13.10 करोड़ रुपये अग्रिम आयकर जमा किया। ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने आधुनिक सेवाओं को विस्तार दिया है। उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में 30 एटीएम संचालित हो रहे हैं। बैंक उत्तराखंड का पहला सहकारी बैंक है, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके माध्यम से ग्राहक देशभर में एटीएम, प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल और ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बैंक समय-समय पर पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष, कुष्ठ रोग उन्मूलन और वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रमों में सहयोग करता आ रहा है। अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की प्रगति में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत, संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टंडन, दिनेश चन्द्र, गगनदीप सिंह सहदेव, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेखर काण्डपाल, दीपक गौड़, जीतेन्द्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पांडे, सदी राम आर्या, प्रतिनिधि प्रभा साह, आनन्द सिंह बगड़वाल, किशन चन्द्र गुरुरानी, गोविन्द लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह और दीवान सिंह बिष्ट सहित सामान्य निकाय प्रतिनिधि और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।