22/09/2020
कोरोना संक्रमित मिलने से अल्मोड़ा अरबन कॉपरेटिव बैंक की शाखा 3 दिन के लिए बंद

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी शहर से लेकर गांव तक पैर पसार चुकी है अल्मोड़ा जिले में भी कई हिस्सों में तथा सरकारी विभागों तक आये दिन कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं। अल्मोड़ा नगर में भी रोज नए संक्रमित मिल रहे हैं। आज अल्मोड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की अल्मोड़ा बाजार स्थित मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाखा को 3 दिन के लिए प्रशासन ने एहतियातन बंद रखा है। बैंक में दिन भर सैकडों लोगों का दिनभर आना जाना रहता है तथा 3 दिन बाद ही शाखा की लेनदेन व अन्य कार्यवाही शुरू होगी। शाखा के अन्य कर्मचारियों का भी सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।