पुलिस भर्ती में दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) भर्ती के लिए शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जो चोटिल होने, बीमारी, कैजुअल्टी, प्राकृतिक आपदा, निर्धारित तिथि पर किसी अन्य परीक्षा में शामिल होने या अन्य तात्कालिक कारणों से शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए अंतिम अवसर के रूप में 08 मार्च को प्रातः 07:00 बजे पुलिस लाइन, अल्मोड़ा में शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेडिकल कारणों से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को चिकित्सक द्वारा प्रदत्त फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, अन्य संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे, जिनके आधार पर उनकी अनुपस्थिति को उचित ठहराया जा सके। शेष सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी, जैसा कि आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version