
हरिद्वार(आरएनएस)। रकम निकालने गए युवक का एटीएम कार्ड बदलकर नब्बे हजार रुपये निकाल लिए। सिडकुल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। व्हाइट हाऊस रावली महदूद निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 17 फरवरी को महादेवपुरम में एटीएम से रकम निकालने गए थे। इसी दौरान तीन युवक एटएीम में पहुंचे। उन्होंने उसे बातचीत में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद उन्हें इस बात का पता चला। आरोप है कि कुछ ही देर बाद डेंसो चौक के पास बने एक अन्य एटीएम से नब्बे हजार रुपये निकाल लिए गए मोबाइल पर मैसेज आने इसका पता चला। इसके बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।