अतिक्रमण हटाने गए वन दरोगा से मारपीट में केस दर्ज
हल्द्वानी। गौलापार में अतिक्रमण हटाने गए वन दरोगा को एक व्यक्ति ने पीट दिया। दरोगा की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार छकाता रेंज के वन दरोगा प्रकाश चन्द्र भट्ट बीते शुक्रवार को सुल्तान नगरी गौलापार में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने गये थे। आरोप है कि इस बीच भुवन पुत्र देवराम निवासी सुल्तान नगरी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने लग गया। जब वन दरोगा ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट में वन दरोगा को चोटें आई हैं। इसके बाद वन दरोगा ने काठगोदाम थाने आकर आरोपी के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एसओ विमल मिश्रा ने बताया ति तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।