अथरबाड़ी के जंगल में लगी आग, अग्निशमन और वन विभाग के सहयोग से पाया काबू

जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का रहा सहयोग

अल्मोड़ा। गर्मी का मौसम आते ही राज्य में जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगती हैं। आज नगर से सटे अथरबाड़ी ग्रामसभा के जंगल में शाम के समय आग लग गयी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित करने पर लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू और अथरबाड़ी ग्राम प्रधान मनोज जोशी आग लगने के स्थान पर पहुंचे तथा स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन तथा वन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन दस्ता तथा वन विभाग की टीम समय से स्थल पर पहुंचे तथा बामशक्कत आग पर काबू पाया। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया। जहाँ पर आग लगी थी उससे ऊपर की तरफ को रिहायशी इलाका है तथा यदि समय रहते आग बुझाई नहीं जाती तो अनहोनी की संभावना थी। समय पर आग बुझाने से पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर, अथरबाड़ी क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में सहयोग करने पर सभासद अमित साह मोनू, ग्राम प्रधान मनोज जोशी, वीरेंद्र जीना का धन्यवाद दिया तथा समय से आने पर अग्निशमन टीम एवं वन विभाग की टीम को भी धन्यवाद दिया। अग्निशमन टीम में लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन हरीश राम, मुकेश सिंह, प्रकाश पांडे तथा वन विभाग की टीम में किरन तिवारी, नीरज, गौरव, मनीष, चन्दन शामिल रहे।

 

 

error: Share this page as it is...!!!!