अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को लाठी डंडे से पीटा,वीडियो वॉयरल

हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद क्षेत्र में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने निजी अस्पताल में घुसकर एक डॉक्टर को बेरहमी से पीटा। उन्होंने बीच-बचाव में आए फार्मासिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड को भी नहीं बख्शा। काफी देर तक आरोपी अस्पताल कैंपस में मनमानी करते रहे। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने एक हमलावर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक युवती भी शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर जयामैक्सवेल अस्पताल में रविवार देररात डॉ. अंकित सिंह फार्मासिस्ट मंजीत सिंह के साथ नाइट डयूटी पर थे। इसी दौरान लाठी-डंडों से लैस पांच युवक और एक युवती अस्पताल में आ धमके। आरोप है कि युवकों ने डॉक्टर की घेराबंदी कर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर फार्मासिस्ट को भी पीटा।


Exit mobile version