अस्पताल की ओवरलोड लिफ्ट गिरने से बाल बाल बचे कमलनाथ

15 की जगह 20 लोग थे सवार

इंदौर (आरएनएस)। डीएनएस अस्पताल में लिफ्ट गिरने से पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा बाल-बाल बच गए। लेकिन घबराहट की वजह से कमलनाथ की तबीयत अचानक खराब हो गई। अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक कराया गया। ओवरलोड होने की वजह से लिफ्ट गिरी है। लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी और उसमें 20 लोग सवार थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल को देखने गए थे, जहा लिफ्ट के गिर जाने की घटना हो गई. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है , यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक ,इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो। इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए , तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएँ का गुबार भरा गया ,लिफ्ट के दरवाजे लाँक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया।