अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी मिले टैबलेट
पिथौरागढ़। अशासकीय विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को भी सरकारी विद्यालयों की तरह निशुल्क टैबलेट व गणवेश वितरण की मांग की है। उन्होंने शासन पर अशासकीय विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यहां अशासकीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत पुनेठा ने कहा कि प्रदेश सरकार अशासकीय विद्यालयों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है। कहा कि परीक्षा बेहतर होने के बावजूद प्रति सप्ताह समीक्षा की जा रही है,अल्पसंख्यक विद्यालयों पर अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है। सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं वहीं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डिजिटल दौर में पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने शासन ने प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष के स्थान पर पांच वर्ष करने व अशासकीय विद्यालयों की भर्ती प्रक्रिया में आयोग का गठन न किए जाने की मांग की।