आशाओं ने की प्रसव के दौरान रात्रि विश्राम हेतु अलग कमरा बनाने की मांग

चमोली। मंगलवार को आयोजित आशा संवाद कार्यक्रम में आशाओं ने प्रसव के दौरान रात्रि विश्राम के लिए एक अलग कमरा बनाने की मांग की है। आशाओं ने कहा कि जब प्रसूता के साथ आशा को अस्पताल आना पड़ता है उस दौरान आशाओं को अस्पताल की गैलरी में या प्रसूता के साथ ही रात गुजारनी होती है। उपजिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी ने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य की कमान आशाओं ने संभाल रखी है। खास तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबधी जानकारी एवं सहायता के लिए आशाएं लगी हैं। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. स्नेहलता पुरोहित ने भी आशाओं के काम काज को सराहा। आशाओं ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड को प्राथमिकता के साथ किए जाने की मांग भी की। कार्यक्रम में डा. हरीश थपलियाल, ब्लाक कोआर्डिनेटर लक्ष्मी रावत, कार्यक्रम अधिकारी विनय बहुगुणा, मुकेश बिष्ट, सुनीता मिंगवाल, दीपा सती, सरिता, सुशीला, कमला देवी, सरोज, चंद्रकला, पार्वती, विरमा देवी, नौमी देवी, नंदी देवी, देवेश्वरी देवी, दीपा खत्री, गीता देवी, उर्मिला देवी सहित आशा फेसीलेटर एवं सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।


शेयर करें