आर्य समाज के नाम पर भी ठगी

नैनीताल। ग्रीष्म सीजन पीक पर होने के चलते नगर में होटल, गेस्ट हाउस बुकिंग को लेकर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन अब लोग धर्मशाला व सराय के नाम पर भी धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं।
आर्य समाज के सचिव केदार जोशी ने बताया कि नोयडा निवासी एक पर्यटक परिवार के साथ आर्य समाज में पहुंचा। किसी ने उससे आर्य समाज में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 2000 रुपये ले लिए। सचिव ने बताया कि आर्य समाज में किसी तरह की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती है। यहां निस्वार्थ सेवा की जाती है। नगर में घूमने आए जरूरतमंद अथवा धार्मिक कार्यक्रम के तहत पहुंचने वाले लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को भी दे दी है। सचिव ने लोगों का आह्वान किया कि ऐसे लोगों से सावधान रहें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version