Site icon RNS INDIA NEWS

गाली-गलौज कर रहे पर्यटकों और स्थानीय युवकों में हुई मारपीट

नैनीताल। ब्लॉग बनाने के दौरान गाली-गलौज व अभद्रता कर रहे पर्यटकों को राहगीरों ने टोका तो हंगामा हो गया। इस बीच पर्यटकों व स्थानीय युवकों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। बुधवार को तीन पर्यटक लंघम हॉस्टल के समीप ब्लॉग बनाने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान उनकी ओर से गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। इस बीच स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को टोका। इस पर पर्यटक भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे और मामला शांत किया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बीच राह झगड़ा करने पर खटीमा निवासी सूरज सिंह, आशु सामंत, गोमतीनगर लखनऊ निवासी मुकुल राजपूत और कैंची धाम निवासी बालम चंद्रा के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।


Exit mobile version