अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में पहली वर्चुअल रैली 18 अप्रैल को

प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मुख्य चौराहों पर लगे ‘उत्तराखंड बदलने वाला है’ नाम के पोस्टर : मोहनिया

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में पहली वर्चुअल रैली 18 अप्रैल को होने जा रही है। इस दिन कर्नल अजय कोठियाल विधिवत पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी ने इसके लिए भव्य तैयारी प्रारंभ कर दी हैं। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बयान कि 18 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे। जिसमें वो उत्तराखंड में बदलाव की नई शुरुवात का खाका पेश करते हुए, नई घोषणाएं करेंगे। मोहनिया के मुताबिक प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मुख्य चौराहों पर ‘उत्तराखंड बदलने वाला है’ नाम के पोस्टर लगा दिए गए हैं। इस रैली का वर्चुअल प्रसारण सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड की जनता के लिए यह पहला और महत्वपूर्ण संबोधन होगा। सूत्रों के मुताबिक कर्नल अजय कोठियाल की ज्वाइनिंग का मुख्य समारोह देहरादून में ही होगा, जिसमें प्रदेश प्रभारी सहित अन्य लोग शामिल होंगे। पार्टी ने इसके लिए जोरदार प्रचार अभियान भी छेड़ा हुआ है।


शेयर करें