अरुण गोविल हुए भाजपा में शामिल
बीजेपी के हुए राम
नई दिल्ली, (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए टीवी सीरियल रामायण के राम । मशहूर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अरुण गोविल ने बीजेपी जॉइन की। अरुण गोविल 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण में राम बने थे। इस शो में दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था। दीपिका चिखलिया पहले से ही भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं। उन्होंने दो बार सांसद का चुनाव भी जीता था। अरुण गोविल का एक्टिंग करियर काफी लंबा रहा है। 63 साल के अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था। अपने लंबे एक्टिंग करियर में गोविल ने रामायण के अलावा कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है । विक्रम और बेताल, लव कुश, बुद्ध आदि नाटकों में भी उनको देखा गया। इसके साथ उन्होंने पहेली, सावन को आने दो आदि फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। उस वक्त रामायण सीरियल उतना मशहूर हुआ था कि लोग अरुण गोविल को भी भगवान राम के समान इज्जत देने लगे थे।