आर्मी स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित प्रदर्शनी लगाई

काशीपुर(आरएनएस)।  आर्मी स्कूल हेमपुर डिपो में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन ने किया।शनिवार को आर्मी स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर देवेंद्र कुमार ने किया। प्रदर्शनी में एआई आधारित वर्षा संवेदी, गति अवरोधी, भूकंप अलार्म, जलस्तर प्रदर्शक तथा प्राइमरी विद्यार्थियों द्वारा कंप्यूटर पर विभिन्न प्रकार के साफ्टवेयर का प्रदर्शन आदि मुख्य आकर्षण केंद्र रहे। प्रधानाचार्य डॉ.मालिनी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज के विद्यार्थी कल के वैज्ञानिक और इंजीनियर हैं। प्रदर्शनी सोमवार को भी दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!