अर्द्ध सैनिकों के लिए अस्पताल खोलने की मांग मुखर

हल्द्वानी। पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन ने रविवार को नगर निगम सभागार में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया। इसमें अर्द्ध सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। हल्द्वानी में केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पताल खोलने, संगठन का निदेशालय देहरादून में खोलने और मदिरा सुविधा को ऑनलाइन व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। संगठन के आगामी चुनाव के लिए रणनीति भी बनाई गई। वहीं पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए कारगर भी बताया।

हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ से सेवानिवृत्त डीआईजी भगत सिंह तोलिया उपस्थित रहे। इसी माह सेवानिवृत्त हुए तोलिया 2012 में राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा पदक और 2022 में राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पुलिस पदक से नवाजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ जुड़कर वह बहुत खुश हैं। संगठन में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। संगठन की समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। डिप्टी कमांडेंट दरबान सिंह बोहरा सेवानिवृत्त ने कहा कि संगठन वर्ष 2010 से हल्द्वानी में केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य सुविधा खोले जाने की मांग कर रहा है। सासंद व मंत्री अजय भट्ट ने संगठन को इस बार आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने अग्निपथ योजना का स्वागत किया।

ये रहे बैठक में मौजूद– बैठक में प्रवक्ता विष्णु दत्त भट्ट, कमांडेंट सीएस मर्तोलिया, अधिवक्ता पीयूष तिवारी, सरोज बोहरा, कविता दफौटी, एचएस दरियाल, सीएस हयांकि, भूपाल सिंह, दीवान राम टम्टा, किसन देउपा, चंदन सिंह, राजेश बनकोटी, हीरा सिंह, दरबान सिंह राठौर, एचएस रावत, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version